
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा/ वृन्दावन। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आए। वह निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रो पुअर योजना अंतर्गत हो रहे विकास कार्यो में लापरवाही बरतने के प्रश्न पर कहा कि इसके लिए थर्ड पार्टी तैयार की जा रही है जो विकास कार्यो की जांच करेगी। अगर कमियां पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी।
बंदरों के बढ़ते आतंक पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वृंदावन में बंदरों के आतंक का मुख्य कारण वृक्षों से सुसज्जित भूमि को नष्ट कर अतिक्रमण कर लेना है.जिसको देखते हुए सरकार की योजना में बंदरों के लिए भूमि तलाश कर फल दार वृक्ष लगाने की योजना तैयार की जाएगी। इसके बाद उनका काफिला मथुरा के लिए रवाना हो गया। उन्होंने जुबली पार्क में चल रहे मल्टी लेबल पार्किंग और ओपन थियेटर कार्य का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने श्रीकृष्ण-जन्मभूमि पहुंचकर भगवान श्रीकेशवदेव के दर्शन किए। क्षेत्र में चल रहे विकास एवं सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये ।
केशव वाटिका के प्रस्तावित कार्यों के संबंध में मौके पर उपस्थित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगरायुक्त को भी निर्देश दिये । इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव, ओएसडी विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे। फिर वृंदावन स्थित टीएफसी सेंटर में डीएम, एमवीडीए के वीसी, नगर आयुक्त एवं ब्रज विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष के साथ विचार विमर्श किया।
Leave a Reply