यूनिक समय,उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां के आवास पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। इनकम टैक्स की टीम दिन निकलते ही उनके आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की संपत्ति की जांच कर रही है।
जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी की गई है। दूसरी ओर, सपा विधायक नसीर खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम और रिटायर्ड इंजीनियर जकीउर रहमान के नौचंदी थाना क्षेत्र, मेरठ स्थित घर पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची है। ये सभी जौहर ट्रस्ट के सदस्य बताए बताए जा रह हैं।
Leave a Reply