भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है|
अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी| इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है आज हम आपको पहले टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित 11 से रूबरू करवाने जा रहे हैं तो आइए देखते हैं|
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 21 फरवरी को भारतीय समय अनुसार सुबह के 4:00 बजे से खेला जाएगा| भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देखा जा सकेगा|
5 धुरंधरों का कट सकता है पत्ता
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले से शुभ्मन गिल, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है| आपको बता दें कि इशांत शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं| तो वही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा को मौका दिया जा सकता है|
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं|
भारत की संभावित 11
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
Leave a Reply