पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पन्त को बहार बैठना पड़ सकता है| उनकी जगह इस मैच में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है | इस मैच में रोहित शर्मा और धवन ओपनिंग जोड़ी के रूप में नजर आ सकते है| ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पन्त में से एक ही खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जा सकता है|
श्रीलंकाई टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से परास्त करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। साल 2020 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर लौटी है। ऐसे में भारत और कंगारू टीम के बीच लड़ाई जबरदस्त होने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच तीन मैचों की इस वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाना है। आपको बता दें, आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 के लीग मुकाबले में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतकीय पारी (143 रन) खेली थी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार कोई वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी, जिसकी कप्तानी एक बार फिर से आरोन फिंच करते नज़र आएंगे।
तीनों वनडे मैच डे-नाइट मैच हैं
मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये साल 2020 की पहली वनडे सीरीज है। इस सीरीज के तीनों मुकाबले डे-नाइट मुकाबले हैं, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। सीरीज का पहला वनडे मैच मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच शुक्रवार 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस तरह ये सीरीज सिर्फ 6 दिनों में खत्म हो जाएगी।
India vs Australia 3 Match ODI Series Schedule
पहला वनडे – 14 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मुंबई)
दूसरा वनडे – 17 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (राजकोट)
तीसरा वनडे – 19 जनवरी 2020, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
ये मैच 14 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा
Leave a Reply