मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेटकर वापसी की. शमी ने 81 रन देकर चार जबकि बुमराह ने 62 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे भारत ने सात रन की बढ़त हासिल की. मेहमान टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे.
पहले दिन एक भी विकेट लेने में नाकाम रही भारतीय टीम ने दूसरे दिन पूरी कीवी टीम को समेट दिया. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने 52, काइल जैमीसन ने 49 और टॉम ब्लंडेल ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने तीन, रवींद्र जडेजा ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट हासिल किया.
पहले दिन की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज महज 242 रन ही बना सके. तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए लेकिन तीनों विकेट पर सेट होने के बजाए तेजी से रन बनाने और ज्यादा से ज्यादा स्ट्रोक खेलने की कोशिश करते दिखाई दिये. पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने 54-54 रनों की पारी खेली वहीं हनुमा विहारी ने 55 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल और कप्तान कोहली विकेट पर नहीं टिक सके.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और अपने प्लान के मुताबिक उन्होंने टीम इंडिया को सिर्फ 63 ओवरों में निपटा दिया. 6 फीट 8 इंच लंबे काइल जेमीसन ने 14 ओवरों में महज 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए और बोल्ट-साउदी को 2-2 विकेट मिले. वैगनर ने भी एक विकेट झटका.
भारत की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रांडहोम, कायल जेमीसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट.
Leave a Reply