Ind Vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रन का लक्ष्य

हैमिल्टन. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 बनाए. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जो कि उनके करियर का पहला शतक है. वहीं कप्तान विराट कोहली (51) और के एल राहुल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली. अंत के समय में बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते 54 रन के स्कोर पर अपनी नई ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शॉ  और मयंक अग्रवाल का विकेट खोया. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने शतकीय साझेदारी की लेकिन कोहली अर्धशतक बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली के आउट होने के बाद अय्यर और राहुल ने 136 की साझेदारी की. अय्यर मिचेल सेंटनर को कैच थमा बैठे. अंत के समय में बल्लेबाजी करने आए जाधव ने  आक्रमक बल्लेबाजी करके स्कोर को आगे 347 तक पहुंचाया. भारत की ओर से आज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे थे.

भारत: विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 बनाए. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जो कि उनके करियर का पहला शतक है. वहीं कप्तान विराट कोहली (51) और के एल राहुल (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली. अंत के समय में बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने भी 15 गेंदों में 26 रन  बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया.


टिम साउदी ने आखिरकार अय्यर और के एल राहुल की 136 रनों की साझेदारी तोड़ी. अय्यर ने स्वीप करने की कोशिश की और इस बार गेंद मिचेल सेंटनर के हाथों में गई जिन्होंने कैच लपका. अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

मिचेल सेंटनर के ओवर की पांचवी गेंद पर सिंगल रन लेकर अपना शतक पूरा किया. यह अय्यर के करियर का पहला शतक है. 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए.

ईश सोढ़ी के ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने सिंगल रन लेकर 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे करियर में यह उनका सातवां अर्धशतक है.

ईश सोढ़ी अपना पहला ओवर लेकर आए और आते ही कप्तान विराट कोहली को बोल्ड किया. कोहली ने इसके पिछले ओवर में ही अर्धशतक पूरा किया जिसमें वह केवल एक रन और जोड़ पाए. 63 गेंदों में 51 रन बनाकर वह वापस लौटे. उन्होंने अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की.

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*