Ind vs NZ: आखिरी सत्र धुला, पहले दिन का खेल हुआ खत्म

नई दिल्ली. भारत और के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेल जा रहे पहला टेस्ट मैच में न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक  पांच विकेट खोकर 122 रन बना लिए. बारिश के कारण टी सेशन के बाद खेल शुरू नहीं हो पाया. पहले सेशन में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 40 रन के कुल स्कोर से पहले ही पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा वापस लौट गए थे.

इसके बाद दूसरे सेशन में भारत ने पहले मयंक अग्रवाल (34) और फिर अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले हनुमा विहारी (7) का विकेट खोया.  डेब्यू कर रहे कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन भारत के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी का अहम विकेट हासिल किया है.

23 में से भारत ने जीते सिर्फ 5 मुकाबले

Image result for ind vs nzदोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर बढ़त बनाने की होगी. दोनों टीमें 3 साल बाद आमने-सामने हैं. पिछली बार भारतीय टीम ने अपने घर में सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 57 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच हारे हैं, 26 मुकाबले ड्रॉ हुए. वहीं न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 23 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं. 8 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए.

वहीं, अगर इस मैदान की बात करें तो यहां टीम इंडिया को 52 साल से जीत का इंतजार है. वेलिंगटन में भारतीय टीम ने मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में साल 1968 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत हासिल की थी.

टीमें-

Image result for ind vs nz

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*