IND VS NZ: पहले ये टीम करेगी बल्लेबाजी, टीम में हुई स्मृति मंधाना की वापसी, टीमें

नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने तीसरे मुकाबले में भारत  न्यूजीलैंड का सामना कर रहा है. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की टीम में वापसी हुई. साथ ही राधा यादव  को भी मौका दिया गया है. वहीं ऋचा घोष और अरुंधति रेड्डी को बेंच पर बिठाया गया है.

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि टीम की गेंदबाजी शानदार रही है लेकिन बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे हैं. वहीं अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,  ‘पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद मुझे उम्मीद है कि मैं आज बेहतर प्रदर्शन करूंगी.’

मैच जीतकर नॉकआउट के करीब पहुंच जाएगी भारतीय टीम
इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर और ज्यादा मजबूत हो जाएंगे. सेमीफाइनल ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा. भारत अभी पांच टीमों के ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है.

भारत ने न्यूजीलैंड से पहले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हार मिली. वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को हराकर ग्रुप ए में शीष स्थान हासिल किया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात दी और वह दूसरे स्थान पर है.

दोनों टीमें
भारत की प्लेइंग इलेवन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़,  वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे,

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : सोफी डिवाइन, रेचल प्रीस्ट, सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, अमेलिया कर, हेयले जेनसेन, एना पीटरसन, लीय केसपेरेक, लिा तहुहु और रोजमेरी मेयर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*