इन गेंदबाजों के सामने भारत ने टेके घुटने, पहली पारी में इतने पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम बिखरी हुई नजर आई और केवल 165 रनों पर आउट हो गई. दूसरे दिन पहले ही सेशन में भारत ने अपने पांचों विकेट खो दिए. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट हासिल किए. भारत की मजबूत दिखने वाली बल्लेबाजी लाइनअपन अपने रंग में नहीं दिखी.

तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके भारतीय बल्लेबाज

Image result for team india

पहले दिन पांच विकेट खोकर 122 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन पहले सेशन में ही ऑल आउट हो गई. रहाणे और पंत से उम्मीदें थी कि वह पारी को आगे बढ़ाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुल स्कोर में केवल 10 रन जोड़ने के बाद ही ताल-मेल की कमी के कारण पंत रन आउट हो गए. पंत के जाने के बाद क्रीज पर आए आर अश्विन बिना खाता खोले ही टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए.

अश्विन के बाद रहाणे भी टिम साउदी का शिकार बने उनकी गेंद पर विकेटकीपर वाटलिंग को कैच थमा बैठे और अर्धशतक से चूक गए. वहीं इसके बाद इशांत शर्मा और केवल पांच रन बनाकर आउट हुए. हालांकि शमी ने अंत में जरूर रन जोड़ने की कोशिश की और 20 गेंदों में 21 रन बनाए.  टी20 और वनडे सीरीज में महंगे साबित हुए टिम साउदी दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन और कुल चार विकेट अपने नाम किए.

पहले दिन ही सस्ते में पवेलियन लौट गया था भारत का टॉप ऑर्डर
इससे पहले मैच के पहले दिन स्टंप तक भारत ने पांच विकेट खोकर 122 रन बना लिए. भारत के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे.  कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. अजिंक्य रहाणे को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज उछालभरी पिच पर टिक नहीं सका और पहले टेस्ट के शुरुआती दिन चाय तक 122 रन बनाकर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई. आखिरी सेशन का खेल बारिश के कारण धुल गया.

न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू कर रहे काइल जैमीसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिये. पहले दिन तेज हवा के कारण नम हुए विकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. पृथ्वी शॉ (16 रन) , चेतेश्वर पुजारा (42 गेंद में 11 रन) और कप्तान कोहली (सात गेंद में दो रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*