India vs South Africa 3rd T20 Match Live Update: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

नई दिल्ली।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज का ये आखिरी मुकाबला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

बिना किसी बदलाव के टीम इंडिया

सीरीज के आखिरी मैच के लिए विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के सवाल पर कहा है हम चेज करने में अच्छे हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2020 की योजनाओं को देखते हुए हम कुछ प्लान बना रहे हैं। यही कारण है कि पहले बल्लेबाजी चुनी है।

साउथ अफ्रीका टीम में एक बदलाव

उधर, साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने एनरिच नोर्तजे की जग ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में जगह दी है, जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। नोर्तजे पिछले मुकाबले में ज्यादा छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए थे।

आखिरी 2 गेंदों में चाहिए थे इतने रन, सिमोन हार्मर ने अपनी टीम को ऐसे जिताया खिताब

इस मैच के नतीजे के बाज सीरीज की विजेता टीम का नाम भी घोषित हो सकता है और सीरीज बराबरी पर भी खत्म हो सकती है। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया था।

वहीं, बेंगलुरु में खेले जाने वाले मुकाबले को भारतीय टीम जीत लेती है तो फिर सीरीज भी विराट कोहली एंड कंपनी के नाम हो जाएगी।  वहीं, अगर साउथ अफ्रीकाई टीम ये मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो फिर ये सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी। इसके अलावा अगर मैच बारिश की भेंट(इसकी कम संभावना हैं) चढ़ता है तो भी भारतीय टीम इस सीरीज की विजेता घोषित हो जाएगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक(कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बवूमा, वैन डेर दुसें, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, फेहलुक्वायो, बिजोर्न फोर्टिन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्मी और कगिसो रबादा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*