भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में जाना तय

India and New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ मेज़बान भारत और पिछले सीज़न की रनरअप न्यूज़ीलैंड अजेय रही है. दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें टीमों ने सभी में जीत अपने नाम की है. दोनों टीमों के जारी विजयी रथ से कहीं न कहीं ये तय होता जा रहा है कि दोनों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों की हालत काफी खस्ता नज़र आ रही है.

मौजूदा वक़्त में न्यूज़ीलैंड +1.923 के नेट रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. किसी भी टीम को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए 9 में 7 लीग मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में भारत और न्यूज़ीलैंड को अगले 5-5 मुकाबले में 3-3 मैच जीतने होंगे.

वहीं टूर्नामेंट की फेवरेट कही जाने वाली पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद हैं. पाकिस्तान अब तक 3 में 2 मैच और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 3 से 1-1 मैच जीते हैं. तीनों ही टीमों का नेट रनरेट निगेटिव में हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नबंर पर मौजूद है और टीम का रनरेट भी पॉजिटिव में है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*