गाजा अस्‍पताल पर हमले की WHO ने की कड़ी निंदा

Israel Hamas War update

गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्‍ट अस्‍पताल पर बड़े हवाई हमले ने दुनियाभर को व्‍यथित कर दिया है. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. WHO ने हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा करते हुए बयान जारी किया है.

इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इन हालातों के बीच गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्‍ट अस्‍पताल पर बड़े हवाई हमले ने दुनियाभर को व्‍यथित कर दिया है. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. दुनियाभर के देशों ने अस्‍पताल में हुए इस हमले की निंदा की है. डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) ने भी हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा करते हुए बयान जारी किया है.

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने जताया अफसोस  — Israel Hamas War update

डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. वहां मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया था, शुरुआती रिपोर्टों में सैकड़ों मौतों की जानकारी है. ये अस्पताल गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित 20 अस्पतालों में से एक था, जो इजरायली सेना के निकासी आदेशों का सामना कर रहा था.

यह भी पढ़ेः- इजरायल के खिलाफ रूस ने उठाया ये कदम, चीन और यूएई ने दिया साथ

मौजूदा हालातों में असुरक्षा, कई रोगियों की गंभीर स्थिति और विस्थापित लोगों के लिए एम्बुलेंस, कर्मचारियों, स्वास्थ्य प्रणाली बिस्तर क्षमता और वैकल्पिक आश्रय की कमी को देखते हुए निकासी के आदेश को लागू करना असंभव है. WHO नागरिकों और स्वास्थ्य देखभाल की तत्काल सक्रिय सुरक्षा का आह्वान करता है. इजरायली सेना को निकासी आदेश वापस लेना चाहिए. उसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए. जिसके मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय रूप से संरक्षित किया जाना चाहिए और उन्हें टारगेट नहीं करना चाहिए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*