रोचक होगा इंडिया पाकिस्तान का मैच बल्लेबाजी में कौन किस पर भारी, अनुभव में भारत आगे

Asia Cup 2023

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है तो क्रिकेट फैंस का जोश हाई हो जाता है। दोनों टीमें एक बार फिर एशिया कप 2023 में आमने-सामने होने वाली है। ऐसे में सभी की नजरें इस हाईबोल्टेज मुकाबले पर होगी। खास बात यह है कि दोनों टीमें इस मुकाबले में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी, ऐसे में बात अगर बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक की जाए तो टीमें एक दूसरे से किसी भी मामले में कम नजर नहीं आती हैं।

भारत और पाकिस्तान मैच में दोनों के बीच होगी कांटे की टक्कर -Asia Cup 2023

भारत और पाकिस्तान की बल्लेबाजी में काफी ज्यादा गहराई देखने को मिलती है। विश्व क्रिकेट के स्टार विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की रीड हैं, तो वहीं पाकिस्तान में विश्व स्तरीय बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान बैटिंग ऑर्डर की जान है। इसके अलावा भी दोनों टीमों के मिडिल आर्डर में कॉफी गहराई देखने को मिलती है। लम्बे समय से दोनों टीमों के बीच मैच ना होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के Asia Cup 2023 मैच को लेकर लोगो में काफी उत्साह हैं। शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव टीम को मजबूती देते हैं। हालांकि रोहित के साथ ओपनिंग में गिल का दावा मजबूत है, लेकिन चौथे नंबर पर किसे मौका मिलेगा, यह तो मैच पर ही निर्भर करेगा। वहीं पाकिस्तान में बाबर ओपनिंग की शुरुआत करेंगे, जबकि इमाम उल हक, फखर जमां का खेलना भी तय माना जा रहा है।

भारतीय टीम की मजबूती उसकी बल्लेबाजी है। जबकि अनुभव भी टीम इंडिया आगे नजर आती है। भारत के टॉप चार बल्लेबाज 563 वनडे मैचों का अनुभव रखते हैं। जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज 390 मैचों का अनुभव रखते हैं। ऐसे में अनुभव के मामले में भारत आगे है। खास बात यह भारत और पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में होते हैं, जहां स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को स्पिनर गेंदबाजी खेलने का अनुभव भी पाकिस्तान से ज्यादा है। हालांकि तेज गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तान और भारत के बीच जोरदार मुकाबला होगा। ऐसे में यह Asia Cup 2023 मैच रोचक होने वाली है।

विराट कोहली 275 वनडे मैचों में 12,898 रन
रोहित शर्मा 244 वनडे मैचों में 9837 रन
पाकिस्तान
बाबर आजम 101 वनडे मैच 5089 रन
मोहम्मद रिजवान 58 वनडे मैच 1429 रन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*