इंडिया की अंडर 19 टीम ने जीती 4 देशों की वनडे सीरीज, खराब शुरुआत

इंडिया की अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका में चल रही 4 देशों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. गुरुवार को डरबन में खेले गए फाइनल मैच में उसने मेजबान साउथ अफ्रीका को 69 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 259 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 190 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. जुरेल ने 115 गेंदों में 101 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जुरेल के अलावा तिलक वर्मा ने 70 और सिद्धेश वीर ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी के मोर्चे पर बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने 4 विकेट झटक टीम इंडिया की जीत तय की.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत, जुरेल ने संभाला
डरबन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हरी और उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसने महज 13 रनों पर यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग और दिव्यांश सक्सेना के विकेट गंवा दिये. यशस्वी जायसवाल 10 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दिव्यांश सक्सेना 6 और कप्तान प्रियम गर्ग महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.

इस मुश्किल वक्त में तिलक वर्मा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कमान संभाली. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबार लिया. इसके बाद सिद्धेश वीर ने 37 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 पार पहुंचाया.

स्पिन बनी साउथ अफ्रीका की कमजोरी
258 रनों का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर्स  के सामने साउथ अफ्रीकी टीम बेबस नजर आई. वैसे भारत को पहली कामयाबी आका सिंह ने ब्राइस पारसंस को आउट कर दिलाई. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जोनाथन बर्ड ने दर्शनीय स्ट्रोक खेल टीम इंडिया पर दबाव बनाने की कोशिश की. जब बर्ड 31 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे थे तो रवि बिश्नोई ने उनका विकेट चटका साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया. 15वें ओवर में अथर्व अंकोलेकर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने 4 ओवर के अंदर दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को बोल्ड कर भारत को जीत का दावेदार बना दिया.

जैक लीस ने जरूर अर्धशतक लगाकर टीम की हार टालने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अथर्व ने 4, रवि बिश्नोई ने 2, और आकाश सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और सिद्धेश वीर ने 1-1 विकेट झटक टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*