कोरोना तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में मिले 4987 नए केस, कुल आंकड़ा 91 हजार के करीब

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नये मामले आए हैं और 120 मरीजों की जान गई है। कोरोना मामलों में ये अभी तक का सबसे बड़ा इजाफा है। इसके चार दिन पहले को 13 मई को कोरोना के 4200 केस रिकॉर्ड किए गए थे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 9:15 बजे के अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 90,927 केस आ चुके हैं। इनमें 53946 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 2872 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि 34108 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

35% रिकवरी रेट
बीते 24 घंटे में 3956 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. देश भर में अब तक कुल मामलों के 35 फीसदी लोग यानी 31,873 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात-महाराष्ट्र में बुरा हाल
वहीं, गुजरात देश का दूसरा राज्य बन गया जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए. शनिवार शाम पांच बजे तक गुजरात में 348 नये मामले सामने आए. जबकि महाराष्ट्र में इस दौरान 67 मौते हुईं।

इससे पहले 13 मई को राज्य में 54 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई थी. शनिवार को ही महाराष्ट्र में 1606 नये मामले आए. यह दूसरा दिन था जब राज्य में 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. फिलहाल राज्य में 30,706 मामले हैं।

मध्य प्रदेश में भी मामलों में बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश में भी मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार आधी रात को जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन में कुल 1000 मामले सामने आए. इंदौर में जहां 92 नये मामले सामने आए वहीं पूरे राज्य में कुल 4928 मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में भी शनिवार को 203 मामले दर्ज किये गये हैं. यहां अब तक 4264 कोरोना केस दर्ज किये जा चुके हैं. राजस्थान में लगातार चौथे दिन 200 मामले सामने आए. अभी तक राज्य में 4960 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में शनिवार को 477 मामले सामने आए और अब तक 939 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 108 मामले दर्ज किए गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*