भारत ने यूएनजीए में किया इस्राइल के खिलाफ मतदान, जाने क्या रहा 193 देशों का रुख

यूएनजीए

यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में इस्राइल के खिलाफ लाए गए एक प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है। दरअसल, सेनेगल ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पेश किया। इसके तहत यरुशलम समेत फलस्तीन की कब्जा की गई जमीनों से इस्राइल के वापस जाने की मांग की गई थी। साथ ही पश्चिम एशिया के इस क्षेत्र में विस्तृत, न्यायसंगत शांति लाने का आह्वान किया गया। इस प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए 193 सदस्य देशों में से 157 देशों ने इस्राइल के खिलाफ वोट किया। वहीं, सिर्फ आठ देशों ने इस्राइल के पक्ष में मतदान किया। कई देशों ने इस मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया।

‘फलस्तीन में शांतिपूर्ण बसावट’ नाम के इस ड्राफ्ट प्रस्ताव का जिन देशों ने विरोध किया, उनमें अर्जेंटीना, हंगरी, इस्राइल, माइक्रोनेशिया, नाउरु, पलाउ, पपुआ न्यू गिनी और अमेरिका शामिल रहे। वहीं सात देश- कैमरून, चेकिया, इक्वाडोर, जॉर्जिया, पराग्वे, यूक्रेन और उरुग्वे इस प्रस्ताव पर वोटिंग में शामिल नहीं हुए।

प्रस्ताव को ध्वनि मत के जरिए स्वीकार कर लिया गया। इसमें पश्चिम एशिया में बिना देरी के विस्तृत, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति हासिल करने की मांग की गई। इस प्रस्ताव में 1967 में पूर्वी यरुशलम समेत फलस्तीन के इलाकों में शुरू हुए इस्राइली कब्जे को संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत खत्म करने का आह्वान किया गया।

यूएन में पेश हुए इस प्रस्ताव में मांग की गई कि इस्राइल 1967 से कब्जाई गए फलस्तीन के क्षेत्र, जिसमें पूर्वी यरुशलम का हिस्सा भी शामिल है को खाली करे। प्रस्ताव में फलस्तीन के लोगों के अधिकारों, खासकर उनके आत्मनिर्णय के अधिकारों और स्वतंत्र शासन का समर्थन किया गया।

इस प्रस्ताव के तहत यूएन महासभा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत इस्राइल-फलस्तीन के बीच दो शासन से जुड़े हल (टू स्टेट सॉल्यूशन) का समर्थन किया। इसके तहत दोनों देशों के 1967 से पहले वाली सीमा के आधार पर शांति-सुरक्षा के साथ रहने की वकालत की जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*