India vs SA: इन बल्लेबाजों ने लगाए 5 शतक, पहले टेस्ट मैच के चारों दिन बनी सेंचुरी

Ind vs SA भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले चार दिन किसी ना किसी बल्लेबाज ने शतक जरूर लगाए।

 नई दिल्ली। India vs South Africa 1st test match: भारत व साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट का रोमांच क्रिकेट फैंस को देखने को मिला। पहले टेस्ट मैच के चार दिन का खेल खत्म हो चुका है और इन चारों ही दिन किसी ना किसी टीम के बल्लेबाजों का जलवा क्रीज पर दिखा। खेल के पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक भारत हो या साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने शतक लगाए। आलम ये है कि इस टेस्ट के चार दिनों में पांच शतक लग चुके हैं।

पहले दिन रोहित ने तो दूसरे दिन मयंक का बल्ला चला

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। रोहित ने पहली पारी में 176 रन बनाए। वहीं इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय ओनपर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला गरजा। उन्होंने दूसरे दिन शतक लगाया और फिर उसे दोहरे शतक में भी तब्दील किया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था। मयंक ने भी पहली पार में अच्छी बल्लेबाजी की और 215 रन बना डाले।

तीसरे दिन डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक ने खेली शतकीय पारी

पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के नाम रहा। टीम के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर  ने खेल के तीसरे दिन अपना शतक भी पूरा किया और अपनी टीम के लिए 160 रन की काफी उपयोगी पारी खेली। इसके बाद टीम के विकेटकीपर व मध्यक्रम के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने भी शतक लगाया और ये भारत में उनका पहला टेस्ट शतक साबित हुआ। डि कॉक ने भी 111 रन बनाए। यानी खेल के तीसरे दिन डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक ने शतक ठोका।

चौथा दिन रहा रोहित शर्मा के नाम

पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम पर रहा। रोहित शर्मा ने अपने ओपनर के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ डाले। रोहित ने चौथे दिन काफी तेज पारी खेली और दस चौके व सात छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगा दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*