India Vs New Zealand Semi Final: बारिश न रुकने पर भारत को मिलेगा इतने रन का लक्ष्य

अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है तो भारत को डकवर्थ लुईस के आधार पर इतने रन का लक्ष्य मिलेगा।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आज मंगलवार को हुए आधे मैच के बाद का मैच खेला जाएगा, जो कि बारिश की वजह से रोक दिया गया था। दरअसल सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे होता है और पहले दिन मैच पूरा ना होने की स्थिति में अगले दिन मैच खेला जाता है। ऐसे में आज पहले न्यूजीलैंड बाकी बचे ओवर्स का खेल खेलेगा और उसके बाद भारत न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगा।

हालांकि आज भी मैच में बारिश आने की आशंका बताई जा रही है और अनुमान है कि बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। बताया जा रहा है कि मैच शुरू होने के बाद भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। अगर मैच शुरू होने के बाद भी बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत के लिए लक्ष्य तय किया जाएगा। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश शुरू होने तक 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं और अब न्यूजीलैंड को 3.5 ओवर का खेल खेलना है और उसके बाद भारत मैदान में उतरेगा।

ऐसे में जानते हैं न्यूजीलैंड के इस स्कोर (46.1 ओवर में 211/5) के रहते अगर डकवर्थ लुईस नियम लागू होता है तो भारत के लिए कितना स्कोर तय होगा और भारत को कितने ओवर में कितने रन बनाने होंगे…

46 ओवर – 237 रन

40 ओवर – 223 रन

35 ओवर – 209 रन

30 ओवर – 192 रन

25 ओवर – 172 रन

20 ओवर – 148 रन

बता दें कि ओवर की संख्या बारिश की स्थिति के आधार पर कम हो जाएगी और इसके आधार पर ही भारत के लिए स्कोर तय किया जाएगा। हालांकि अगर न्यूजीलैंड 3.5 ओवर खेल लेता है और न्यूजीलैंड के स्कोर में कुछ रन जुड़ जाते हैं तो इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*