
यूनिक समय, नई दिल्ली। राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में आज, बुधवार दोपहर करीब 12:40 बजे भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह विमान नियमित मिशन पर था जब हादसा हुआ। दुर्घटनास्थल से एक शव मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शव विमान पायलट का है या किसी अन्य व्यक्ति का।
यह साल 2025 में भारतीय वायुसेना का तीसरा जगुआर विमान है जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक जगुआर तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था। वहीं, 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में हुए हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई थी।
घटना के बाद वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को घेर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विमान के क्रैश होने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Gujarat News: 45 साल पुराना वडोदरा-आणंद पुल टूटा, नदी में गिरे वाहन
Leave a Reply