डुनेडिन. 18 गेंद और 78 रन, क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ पारियां तो बहुत देखने को मिल जाती है, मगर इतनी तेज तर्रार मुश्किल से ही मिल पाती है. सोमवार को न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सुपर स्मैश में ओटैगो और वेलिंगटन के बीच खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने मात्र 49 गेंदों पर नाबाद 101 रन जड़ दिए. जिसमें से उन्होंने 78 रन तो सिर्फ 18 गेंदों में ही बना दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओटैगो ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. जवाब में वेलिंगटन ने बिना किसी नुकसान के 21 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कॉनवे की इस पारी ने भारतीय गेंदबाजों की टेंशन भी बढ़ा दी है.
1⃣0⃣0⃣ FOR DEVON CONWAY! What a player! ????????????
And that brings up an emphatic win for the Firebirds. We win this one by 10 wickets and stay top of the @SuperSmashNZ ladder!????
SCORECARD | https://t.co/w7ajLJkHJB#WEAREWELLINGTON⚪️????⚫️#SuperSmashNZ pic.twitter.com/sdGmen0yrs
— Wellington Firebirds (@wgtnfirebirds) January 6, 2020
200 से अधिक स्ट्राइक रेट थी कॉनवे की
ओटैगो के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे कॉनवे और उनके जोड़ीदार माइकल पोलार्ड ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. दोनों ने बिना किसी नुकसान के टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. इस दौरान पोलार्ड ने नाबाद 63 रन बनाए तो कॉनवे ने 206.12 की स्ट्राइक रेट से नाबाद शतक जड़ा.
भारतीय गेंदबाजों की चिंता बढ़ी
कॉनवे की इस पारी ने भारतीय गेंदबाजों की भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि भारतीय टीम को इसी महीने पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है और कॉनवे की हालिया टी20 फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट उन्हें भारतीय अटैक के सामने उतार सकती है. कॉनवे ने पिछली आठ टी20 पारियों में एक नाबाद शतक सहित तीन अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने 63*, 89, 78* और 101* रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया 24 जनवरी को ऑकलैंड से अपने अभियान का आगाज करेगी. शुरुआती दो टी20 मैच ऑकलैंड में, तीसरा हेमिल्टन, चौथा वेलिंगटन और पांचवां टी20 मैच माउंट मंगनुई में खेला जाएगा.
Leave a Reply