इंडियन आइडल का नया सीज़न शुरू हो चुका है। देशभर के कलाकार इस मौके को अपनी किस्मत बदलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आने वाले वीकेंड के एपिसोड्स का एक प्रोमो जारी किया है।
किसी ने 14 वर्ष की उम्र में 15 हज़ार गाने गाये हुए हैं तो कोई अपनी नौकरी छोड़कर सपने पूरे करने के लिए आया है, इस शनिवार-रविवार टैलेंट की भरमार आई। परंतु कुछ ऐसा भी हुआ जो एक विवाद बन गया है। दरअसल एक कंटेस्टेंट अपने साथ बहुत सारे तोहफे लेकर आया, उसने शो की जज नेहा कक्कड़ से पूछा-“क्या आपने मुझे पहचाना नहीं?”, नेहा ने कुछ देर लगाई और फिर कहा-“ओह…”।
उसके बाद वह कंटेस्टेंट नेहा को लगातार गिफ्ट्स देता रहा। आखिर में नेहा ने उसे थोड़ा सा हग किया पर उस कंटेस्टेंट ने नेहा को अपनी बाहों में जकड़ लिया और नेहा को दूर नहीं जाने दिया। शो के होस्ट आदित्य भी हैरान हो गए, आदित्य उस कंटेस्टेंट को रोक ही रहे थे कि उसने नेहा को जबरदस्ती गाल पर किस कर दिया। अनु मलिक और विशाल यह देखकर चौंक जाते हैं।
नेहा अपना मुँह छुपाकर कंटेस्टेंट से दूर भाग जाती है। इसके बाद क्या हुआ ये पूरा एपिसोड देखकर ही पता चलेगा, भूलिए मत कि ये सिर्फ ट्रेलर था, ये तो साफ है कि बात काफी बड़ी है और इसे मज़ाक में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता। आप इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।
Leave a Reply