ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार (5 मई) को भारतीय छात्र नवजीत संधू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह MTech की पढ़ाई कर रहा था। विक्टोरिया पुलिस के मुताबिक, 22 साल का नवजीत हरियाणा के करनाल का रहने वाला था।
नवजीत के चाचा यशवीर के मुताबिक 5 मई की रात को वो अपने दोस्त से मिलने गया था। वो स्थानीय समय अनुसार रात 9 बजे दोस्त के रूम में पहुंचा था। उसने देखा कि दोस्त आपस में रूम रेंट को लेकर लड़ रहे हैं। नवजीत ने बीच बचाव की कोशिश की, तभी उसके दोस्त ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया।
हत्यारे भी करनाल के रहने वाले
पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया है कि जिन लोगों ने नवजीत की हत्या की, वो भी करनाल के रहने वाले हैं। नवजीत को चाकू लगने के बाद एक दोस्त ने उसकी मदद की पर उसे भी चाकू लग गया है। घायल दोस्त की हालत नाजुक है।
पुलिस ने मामले में दो लोगों की फोटो जारी की है। इसमें अभिजीत और रॉबिन गार्टन की तलाश जारी है। अभिजीत 26 साल का है और गार्टन 27 साल का है। नवजोत के कॉलेज के मुताबिक, वो पढ़ाई में इंटेलिजेंट था।
पढ़ाई के लिए पिता ने जमीन बेची
नवजीत के चाचा ने बताया कि उसकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए उसके पिता ने आधा एकड़ जमीन बेच दी थी। वो जुलाई में अपने परिवार से मिलने आने वाला था। इसके अलावा नवजीत ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ साल के वर्क वीजा पर था।
परिवार वालों ने भारत सरकार से नवजीत का शव देश लाने की अपील की।
Leave a Reply