काजी जुनैद को मौका
गुजरात के खिलाफ बंगाल टीम में सुदीप चटर्जी की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज काजी जुनैद सैफी को मौका दिया गया है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया के अनुसार टीम मैनेजमेंट की राय के आधार पर चयनकर्ताओं ने डिंडा को अभी भी टीम में शामिल करने पर विचार नहीं किया. अशोक डिंडा दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं.
आखिरी इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की उड़ा दी थी धज्जियां
डिंडा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. वहीं उन्हाेंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. 9 टी20 मैचों में डिंडा ने 17 विकेट लिए थे. वहीं 13 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 12 विकेट लिए थे. डिंडा ने पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. जबकि 2013 में उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी वनडे और आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इस भारतीय गेंदबाज को अपने आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ की गई घातक गेंदबाजी के लिए खासतौर पर याद किया जाता है. उस मैच में डिंडा ने तीन विकेट लिए थे. उन्हाेंने उमर अकमल, कप्तान मोहम्मद हफीज और कामरन अकमल का विकेट लिया था.