INDvsNZ: इधर हिटमैन रोहित हुए चोटिल, ये घातक बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए हुआ रवाना!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भारतीय टीम ने 7 रन से जीत लिया। इसके साथ ही इस श्रंखला को 5-0 से जीतकर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। पहली बार न्यूजीलैंड को T20 सीरीज में क्लीनस्वीप किया है।

रोहित शर्मा हुए चोटिल :-

इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और इस मैच में रहे कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। जिसके कारण उनको रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा। उनकी जगह बाद में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आए।

इधर इस T20 मैच में रोहित शर्मा चोटिल हुए है। वहीं दूसरी 5 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम में घातक बल्लेबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी के केदार जाधव को जगह दी गई है। इसके लिए वह न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए हैं।

केदार जाधव न्यूजीलैंड के लिए रवाना :-

केदार जाधव ने न्यूजीलैंड रवाना होने की जानकारी खुद अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करके दी। आपको बता दें केदार जाधव अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साथ में वह बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं, जो भारतीय टीम को ब्रेक थ्रू दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस मुकाबले में सीरीज में सर्वाधिक रन ( 224 रन ) बनाने के लिए केएल राहुल को मैन ऑफ द सीरीज दी गई। जबकि इस मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*