
एसएसपी बोले.. उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
संवाददाता
मथुरा। ट्रैफिक समस्या को लेकर 25 जुलाई से शहर में नई यातयात व्यवस्था लागू हो जाएगी। उम्मीद है कि नई व्यवस्था से लोगों को जाम से निजात मिल सकती। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रचार—प्रसार कराया जा रहा है। गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण के दौरान पाया था कि जगह-जगह जाम और अतिक्रमण लोगों के लिए समस्या बना हुआ है।
आए दिन लोग उनसे ट्रैफिक जाम अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे। नई व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को सड़क पर बनी सफेद पट्टी पर खड़ा नहीं करेगा। सफेद पट्टी पर वाहन खडा करने पर ट्रेफिक पुलिस की क्रेन वाहन को उठा लेगी। शहर में संचालित टैम्पो, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन को निर्धारित स्टैण्ड पर ही खड़ा करेंगे। यदि निर्धारित स्थान से बाहर मिले तो सीज किये जायेंगे। वही जगह -जगह सड़क पर अब ढकेल नहीं लगाई जा सकेंगी। फल, फूल आदि विक्रेता अपनी-अपनी ठेल-ढकेलों को निर्धारित वेन्डिंग जोन मे ही खड़ा करेंगे। सड़क फुटपाथ पर किसी भी प्रकार से सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply