फिर हुए घायल: चोट से वापसी कर रहे ट्रेंट बोल्ट, लौटेंगे वापस

मेलबर्न. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथ में शनिवार को फ्रेक्चर हो गया, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे.

यह न्यूजीलैंड की टीम के लिये बड़ा झटका है, हालांकि इस हाथ से वह गेंदबाजी नहीं करते. इस अनुभवी खिलाड़ी ने हाल में चोट से वापसी की थी. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी के अंत में मिचेल स्टार्क की बाउंसर गेंद उनके दस्ताने पर लगी.

इसके लिये उपचार कराना पड़ा लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी की. टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड लौट जायेंगे. उनके दायें हाथ में फ्रेक्चर हो गया है. उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिये करीब चार हफ्ते लगेंगे.’ जल्द ही उनकी जगह खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जायेगी.

148 पर ही सिमट गई न्यूजीलैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पहली पारी 467 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 44 रन से की. कमिंस ने पांच विकेट, जेम्स पैटिंसन ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलायी.

न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टॉम लाथम (Tom Latham) ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाजों का सामना कर सके. उन्होंने 144 गेंद की पारी में 50 रन बनाये. वह अपना 16वां अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) को कैच थमा बैठे. विश्व रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज कमिंस ने 17 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लिये.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*