विशेष संवाददाता
मथुरा। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने घोषणा की है कि पुलिस की आपात हेल्पलाइन ‘डायल 112’ की तर्ज पर यूपी सरकार प्रदेश में गायों के लिए ‘अभिनव एंबुलेंस सेवा’ शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस एंबुलेंस सेवा के लिए बजट आवंटित किया है। जल्द ही ‘अभिनव एंबुलेंस सेवा’ की शुरूआत होगी। इस एंबुलेंस सेवा से बीमार गायों को समय पर उपचार मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके लिए लखनऊ में कॉल सेंटर बनाया जाएगा।
इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा, उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी। गायों के लिए शुरू होने वाली एंबुलेंस में एक चिकित्सक, एक मेडिकल स्टाफ और एक चालक रहेगा। साल के आखिर तक यह सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गाय के नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान कराने की सुविधा दी जाएगी। गाय के शत प्रतिशत गर्भाधान को सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक ‘एब्रियो ट्रांसप्लांट’ तकनीक को भी शुरू करने की तैयारी है। इस तकनीक का प्रयोग बाराबंकी जिले में हो चुका है, जहां अच्छे परिणाम मिले।
बताया कि एब्रियो ट्रांसप्लांट तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें 92 प्रतिशत बछिया पैदा होंगी। इससे किसान को आवारा जानवरों की समस्या से निजात मिल सकेगी। कोई किसान दूध देने वाली गाय को खुला नहीं छोड़ सकेगा। मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे इस योजना को पहले मथुरा समेत आठ जिलों में शुरू किया जाएगा।
Leave a Reply