दरोगा को बियर पीना पड़ा महंगा हुए लाइन हाजिर

कुशीनगर। एक तरफ जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात मेहनत कर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। लोगों को सतर्कता व बचाव के लिए न सिर्फ जागरूक कर रहे हैं बल्कि जरूरतमंदों तक भोजन-पानी पहुंचा रहे हैं। उनका मानवीय चेहरा सामने आ रहा है, वहीं जिले के हनुमानगंज थाने में तैनात दारोगा की करतूत ने महकमे को शर्मशार कर दिया है। लोगों की पेट भरने की बजाय यह अपनी धुन में लग हैं। शनिवार को एक झोपड़ी में बियर पीने बैठ गए,  किसी ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला संज्ञान में आते ही एसपी विनोद कुमार मिश्र ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।

तस्वीर में हनुमानगंज में तैनात दारोगा राजेंद्र राय एक झाेपड़ी में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और चौकी पर दो गिलास, एक बोतल है और प्लेट में कुछ खाने का सामान। थोड़ी दूर पर एक किशोर और एक लड़की भी खड़ी है जिनकी निगाहें उन्हीं की तरफ हैं। तस्वीर वायरल होते ही जिला मुख्यालय पर आम हो गई। इसकी जानकारी होते ही एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने कहा कि दारोगा को लाइन हाजिर कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*