मैनपुरी। जनपद में एक एक्साइज इंस्पेक्टर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के कमरे में मिला। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन कमने में पहुंचे तो वहां पर ऐसा समान मिला जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दर्दनाक हादसा: छतरपुर में चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत, सड़क पर लाशों का ढेर
थाना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला वक्कालान निवासी अमित मिश्रा (42) पुत्र प्रेमप्रकाश मिश्रा फिरोजाबाद में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। अमित शुक्रवार को छुट्टी पर घर आए थे। मोहल्ले में हुई एक गमी में जाने के बाद वह रात करीब 10 बजे घर पहुंचा। पिता प्रेमप्रकाश ने खाना खाने के लिए पूछा तो अमित ने मना कर दिया और छत पर बने कमरे में चला गया।
पिता के अनुसार अमित ने कमरे में शराब पी और सो गया। इस बीच रात में किसी समय अमित ने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह जानकारी होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ भोगांव प्रयांक जैन ने थाना पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
लावारिश सूटकेस में नवविवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिए
एक्साइज इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की, इस संबंध में परिजन जानकारी नहीं दे सके। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रयांक जैन ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर ने देसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस टीम आत्महत्या के कारण का पता लगाने में लगी है।
Leave a Reply