पहली इंटरनेट कार MG Hector की बुकिंग आज से, जानें फीचर्स

मुंबई। देश की पहली इंटरनेट कार एमजी हेक्टर की बुकिंग आज (मंगलवार, 4 जून) से शुरू हो गई है. कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये रखा है. MG Motor भारत में 120 केंद्रों से बुकिंग शुरू करेगी और सितंबर 2019 तक देश भर में 250 टच प्वाइंट्स तक विस्तार करेगी. हेक्टर साइज के मामले में बड़ी दिखती है. इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835 mm और ऊंचाई 1760 mm है. एसयूवी के फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक कलर में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक काफी दमदार दिखता है।


देश की पहली इंटरनेट कार
MG Hector इंटरनेट से जुड़ी है. हेक्टर में नेक्स्ट जेनरेशन ऑटोमोटिव असिस्टेंट ​मिलेगा, जो 100 फीसदी बटन फ्री होगा और आवाज पहचान सकेगा। MG Hector में iSmart इंटरफेस होगा, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और कनेक्टिविटी ऑप्शंस को साथ लाता है. MG Hector जिन कलर्स में उपलब्ध है- वे हैं ग्लेज रेड, बर्गंडी रेड, स्टैरी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर और कैंडी व्हाइट.

इंटीरियर
MG Hector में प्रीमियम क्वालिटी इं​टीरियर आने की उम्मीद है. डैशबोर्ड सॉफ्ट टच मैटेरियल का होगा. स्टीयरिंग और गियर लीवर की नॉब पर व्हील पर लेदर की रैपिंग होगी. साथ ही सीट भी लेदर की होंगी. एमजी हेक्टर में 10.4 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करेगा. साथ ही कंपनी का iSmart इंटरफेस भी होगा, जिसके तहत कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे.

एक्सटीरियर
अपने प्रॉडक्शन मॉडल में हेक्टर बाहर से SUV चाइनीज कार Baojun 530 जैसी दिखती है. इसके अप फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, मेन हैडलैंप्स के ऊपर दी गई हैं. साथ ही लार्ज क्रोम ग्रिल हैं. साइड में इस SUV का डिजाइन सिंपल रखा गया है. बैक के डिजाइन में LED टेल लैंप्स, faux skid प्लेट प्रमुख हैं.

इंजन
एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी. इसका पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन बीएस4 हैं और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं. पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इनके अलावा पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध होगा, जो स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*