हिजबुल की धमकी: कश्मीर के लोग घरों से बाहर न निकलें, वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम!

नई दिल्ली। आतंकी संगठन लगातार जम्‍मू कश्‍मीर के हालात को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने लोगों को डराने के लिए साउथ कश्‍मीर में कई जगह धमकी भरे पोस्‍टर लगाए हैं, जिसमें दुकान खोलने, स्‍कूल जाने और गाड़ी चलाने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई है.

सेना को साउथ कश्‍मीर के कई इलाकों में हिजबुल द्वारा लगाए गए पोस्‍टर मिले हैं. इन पोस्‍टर में वहां की अवाम को संबोधित करते हुए लिखा है कि दुकान खोलने का समय सुबह और शाम 6 से 9 बजे तक ही है. बाकी वक्‍त दुकानें बंद रहेंगी. पोस्‍टर में लिखा है कि वहां पर कोई भी वाहन नहीं चलने चाहिए. जो वाहन चल रहे हैं उनके नंबर हमारे पास हैं. ये अंतिम चेतावनी है, अगर फिर वाहन चलते हुए दिखे तो जला देंगे.

इसके साथ ही मुखबिरों को भी चेताया गया है. उनसे कहा गया है कि ये आखिरी वॉर्निंग है. अगर किसी को पुलिस बुलाए तो मत जाएं. हिजबुल ने धमकी दी है कि किसी भी गांव में कोई स्‍कूल नहीं खुलना चाहिए. साथ ही लड़कियां घर पर ही रहें, सड़क पर ना दिखें. पोस्‍टर में लिखा है कि हम आजादी के काफी करीब हैं और आप हमारा साथ दें. जो इन बातों को दरकिनार करेगा वो इसका जिम्‍मेदार खुद होगा.

नहीं मिल पा रही खुफिया जानकारी
वहीं कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट बंद होने की वजह से आर्मी को भी खुफिया जानकारी नहीं मिल पा रही है. सेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि हमें मिलने वाली खुफिया जानकारियों में लगभग 70 फीसदी की कमी आई है. लोग सेना से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि आतंकी भी आपस में बात नहीं कर पा रहे हैं. आतंकियों को टेक्नीक के जरिए पकड़ने में मुश्किल हो रही है.

PAK सेना की शह पर PoK में बैठे हैं 50 आतंकी, कश्मीर में कर सकते हैं बड़ा हमला
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकी-उर रहमान लखवी पीओके में बैठकर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. बताया जा रहा है कि लखवी के इशारे पर 40-50 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. इन आतंकियों को छह से सात ग्रुप में सरहद पार कराने की साजिश रची गई है. इस साजिश में पाकिस्तानी सेना भी शामिल है और घुसपैठ कराने के लिए भी वही मदद कर रही है.

बताया ये भी जा रहा है कि बालाकोट हमले के बाद एलओसी के पास जो लॉन्च पैड्स खाली कर दिए गए थे उनमें फिर आतंकी पहुंच गए हैं. आतंकियों की संख्या करीब 300 बताई जा रही है. इसके साथ ही भारतीय सीमा के भीतर आतंकियों को हथियार पहुंचाने की भी साजिश रची गई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*