नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस के आरोपी पी चिदंबरम को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहना होगा. कोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने पूर्व वित्त मंत्री को जेल में अलग सेल में रखने की मांग की थी.
तिहाड़ प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम जब तिहाड़ जाएंगे तो उन्हें आम कैदी की तरह की जेल में रखा जाएगा. तिहाड़ प्रशासन कोर्ट आर्डर का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद तय होगा की उन्हें तिहाड़ जेल के किस वार्ड में रखा जाएगा.
जेल नं. 7 में रहेंगे पी चिदंबरम
सूत्रों से हवाले से खबर मिली है कि चिदंबरम को तिहाड़ की जेल नं. 7 में रखा जाएगा. आपको बता दें ये वही सेल है जहां इससे पहले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को रखा गया था. तिहाड़ की जेल नं. 7 आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के लिए है. चिदंबरम की जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अदालत ने उन्हें अलग कोठरी में रखने के निर्देश दिए हैं.
ईडी के सामने सरेंडर करना चाहते थे चिदंबरम
खबर है कि चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने सरेंडर करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने सरेंडर के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर दिया है. चिदंबरम की इस याचिका पर अब 12 सितंबर को सुनवाई होगी. कोर्ट ने आदेश दिया है कि चिदंबरम को रेगुलर दवाईयां ही दी जाएंगी. वहीं सॉलिसीटर जनरल ने आश्वासन दिया है कि जेल में चिदंबरम के लिए पर्याप्त सुरक्षा होगी. चिदंबरम को 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद पांच चरणों में 15 दिनों की उनकी सीबीआई हिरासत आज खत्म हुई है.
चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मुझे दुख है कि हम हार गए. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि चिदंबरम कभी भी जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं.
Leave a Reply