IPL 2019: आखिर क्यो भड़के धोनी,

 

मुंबई पांचवी बार IPL के फाइनल में पहुंच चुका है। मंगलवार रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में मेजबान चेन्नई को हराते हुए रोहित ब्रिगेड ने फाइनल में एंट्री मारी। चेन्नई ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पारी लड़खड़ा गई और महज 131 रन ही बोर्ड पर लग पाए। जवाब में मुंबई ने 9 गेंदें शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
विज्ञापन

मैच के बाद धोनी अपने बल्लेबाजों से नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को और अच्छा करने की जरूरत है। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘किसी एक को तो हारना ही था। चीजें हमारे ढंग से नहीं हो पाईं। खासतौर से हमारी बैटिंग। हम अपने घर पर खेल रहे हैं, तो हमें यहां की कंडिशंस को तेजी से समझना था। हमने इस पिच पर 6-7 मैच खेले हैं और हमें इस पिच को जल्दी से समझना चाहिए था। यही होम अडवांटेज होता है।’

माही ने टीम की बल्लेबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों की जरूरत थी कि वह जल्दी से यह समझ लें कि पिच का व्यवहार कैसा है। बॉल यहां बैट पर आ रहा है या नहीं। ये ऐसी चीज थी, जिसमें हम अच्छा नहीं कर सके। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में और सुधार की जरूरत है।’

धोनी ने यहां फील्डिंग के दौरान कुछ कैच छूटने पर भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि थोड़ा-बहुत हमें भाग्य से भी साथ नहीं मिला। कुछ गेंदें सही जगह पर गिरी थीं, लेकिन कुछ कैच छूट गए। हमें शायद बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखना था और गेंद की गति को कम करना था, लेकिन हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे और ऐसे में हर एक बाउंड्री पर 130 के स्कोर की रक्षा करने मुश्किल होता है।’

मुंबई की टीम ने इस सीजन चेन्नई को लगातार तीसरी बार हार का स्वाद चखाया है। हार के बावजूद चेन्नई के पास फाइनल में पहुंचकर मुंबई से बदला लेने का एक और मौका है। आज खेले जाने वाले एलिमिनेटर में दिल्ली-हैदराबाद के विजेता से चेन्नई भिड़ेगा। विजेता टीम ही फाइनल में पहुंचेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*