आईपीएल 2019: धोनी के धुंरधरों का धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

नई दिल्ली। आईपीएल में धोनी की टीम चेंनई सुपर किंग्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपने खेले गए 5 मैचों में पिछली बार की चैंपियन चेंनई ने 4 में जीत हासिल किया है। अब 9 अप्रैल को वह अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। मजे की बात है कि फिलहाल केकेआर टीम भी 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है।
आईपीएल में चेंनई को खूब सपोर्ट मिलता है। धोनी का क्रेज को चेंनई में सर चढ़कर बोलता है। अब सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर फैंस का उत्हास देखते ही बनता है। चेन्नई सुपर किंग्स के उस वीडियो को देखा जा सकता है, जिसमें कप्तान धोनी अपने धुरंधरों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बांग्ला लोक संगीत की धुन के साथ अपलोड किया गया वीडियो फैंस को लुभा रहा है।
आईपीएल-12 में महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 4 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 156.00 की औसत से 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 75 रहा। दूसरी तरफ अनुभवी स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी अपनी लय में लौट चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में एक मेडन के साथ महज 17 रन चुकाकर 2 विकेट निकाले. उस मैच में भज्जी मैन ऑफ द मैच रहे।
शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद धोनी को वह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटों के साथ चेपक स्टेडियम में दौड़ में लगाते दिख रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*