सपना चौधरी के गाने पर महिला IPS अधिकारी ने किया जमकर डांस- देखें Video

नई दिल्ली: सपना चौधरी हरियाणवी ही नहीं, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड में भी अपने गाने और डांस से धमाल मचा चुकी हैं. जब कभी भी सपना चौधरी का मशहूर सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल’ बजता है तो वहां मौजूद लोग नाचने के लिए मजबूर हो उठते हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली पुलिस के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. 30 मार्च, शनिवार को दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में एक अलग ही नजारा देखने लायक था. ऑल वुमन संपर्क सभा के तहत आयोजित ‘सुनो सहेली’ कार्यक्रम में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने स्टेज पर जाकर सपना चौधरी के गाने पर खूब डांस किया.






सपना चौधरी का मशहूर सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल’ काफी प्रचलित है. कार्यक्रम के वक्त यह गाना बजते ही वहां पर मौजूद एक-दो महिला पुलिसकर्मियों ने डांस करना शुरू किया. फिर धीरे-धीरे और भी दिल्ली महिला पुलिसकर्मी स्टेज पर पहुंच गई और जमकर नाचने लगी. तभी किसी महिला पुलिसकर्मी ने आईपीएस बेनिता मेरी जेकर का हाथ पकड़कर डांस करना शुरू किया तो हॉल में अलग ही समां बंध गया. आईपीएस के साथ साथ दर्जनों महिला पुलिसकर्मियों ने इसी गाने पर जमकर डांस किया. यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए था.

हाल ही में राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैला चुकीं सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा पार्टी से की थी, और कामयाबी की सीढ़ी ऐसी चढ़ी, कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी अब भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी और बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुकी हैं और अपने डांस के हुनर दिखाया. यही नहीं, ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में तो वे अपनी एक्टिंग के जौहर भी दिखा चुकी हैं. सपना चौधरी को अपने फैन्स का दिल जीतना बखूबी आता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*