मुंबई। कहते हैं कि प्यार कभी भी हो जाता है। ये प्यार ना तो जात पात देखता है और ना ही कोई धर्म। दो स्टार्स के बीच प्यार की शुरूआत अक्सर तब होती है जब वो एक दूसरे के साथ काम कर रहे होते हैं। जी हां, हम ये सारी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ यही हुआ है। अब ये तो सबको पता ही है कृतिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जैकी भगनानी हैं । बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इन दिनों जैकी-कृतिका अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि इन दिनों कृतिका और जैकी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार औऱ दोनों डेटिंग करने लगे। इन दिनों दोनों की डेटिंग की खबरें खूब वायरल हो रही है। कृतिका कितनी मोहब्बत है जैसे पॉपुलर सीरियल का हिस्सा रही हैं । वहीं जैकी भगनानी भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिख चुके हैं।
जैकी का इससे पहले नेहा शर्मा के साथ नाम जुड़ चुका है। मित्रों फिल्म का बैकड्रॉप गुजरात में सेट किया गया है। ट्रेलर में जय की दुनिया उसके दो दोस्तों के साथ ही होती है। कृतिका जो अवनी का रोल प्ले कर रही हैं। उसके साथ मिलकर जय बिजनैस करता है। फिल्म को नितिन कक्कर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Leave a Reply