प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में 2 मिनट के गाने के लिए अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने करोड़ों की फीस चार्ज की है.
इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की एक धमाकेदार फिल्म सुर्खियों में आ गई है. हम बात कर रहे हैं प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ की. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ये फिल्म किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. वहीं इन्हीं गानों में से एक गाना ऐसा भी है जिसके लिए काफी भारी-भरकम बजट खर्च किया गया है. जिसमें से आधा तो एक्ट्रेस की फीस के लिए ही लगा दिया गया है.
2 मिनट 16 सेकेंड के इस गाने के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ फीस चार्ज की है. ‘साहो’ का ये गाना ‘बैड बॉय’ हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. इस गाने में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं. वहीं इस गाने के लिए जैकलीन ने जो फीस ली है, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस गाने में परफॉर्म करने के लिए जैकलीन ने पूरे 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. यहां देखें इस गाने वीडियो-
ये गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की खास बात प्रभास और जैकलीन की हॉट कैमिस्ट्री भी है. इस धमाकेदार गाने को सिंगर नीति मोहन और रैपर बादशाह ने गाया है. ‘बैड बॉय’ में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और प्रभास एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. गाने के व्यूज देखकर ये मालूम होता है कि लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई है.
गाने में दिखी प्रभास जैकलीन की धमाकेदार कैमिस्ट्री
बात करें फिल्म की तो ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन और इंटरनेशनल लेवेल के स्टंट से भरी इस फिल्म को 400 करोड़ के तगड़े बजट पर तैयार किया गया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर नजर आने वाले हैं.
Leave a Reply