बदलेगा रूट, मंदिर प्रबंधन ने दी सहमति
वृंदावन (मथुरा)।प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के कारण इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर के बाजारों से होकर नहीं निकलेगी। जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन ने यात्रा के लिए बाहरी रूट चार्ट तैयार किया है।
नगर के प्रमुख बाजार प्रताप बाजार, लोई बाजार, अनाज मंडी, रेतिया बाजार, पुराना बजाजा में जबरदस्त जाम लगा है। दुकानदारों का सामान के अलावा रेहड़ी, खोखा रखे हैं। वहीं, विद्युत विभाग ने मार्ग पर जगह-जगह पैनल बॉक्स लगाए हैं। इससे चैड़े बाजार और प्रमुख मार्ग सकरे हो गए हैं।
इस समस्या के चलते इस बार जगन्नाथ मंदिर से प्रति वर्ष निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा नगर के अंदर होकर नहीं निकलेगी। जगन्नाथ रथयात्रा चार जुलाई को नगर भ्रमण करेगी। जगन्नाथ मंदिर के स्वामी ज्ञानप्रकाश पुरी महाराज ने बताया कि अतिक्रमण के कारण नगर के बाहरी क्षेत्र में ही यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया है। रूट चार्ट के अनुसार रथयात्रा ज्ञानगुदड़ी क्षेत्र स्थित मंदिर से शुरू होकर रामबाग, बड़े बगीचा, चुंगी चैराहा, रंग मंदिर से गोपीनाथ बाजार होते हुए पुनः ज्ञानगुदड़ी से मंदिर पहुंचेगी। जबकि पूर्व में नगर में प्रमुख बाजारों में होकर यह यात्रा निकलती थी।
Leave a Reply