जम्मू। भारतीय जनता पार्टी के कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी कठुआ विधायक राजीव जसरोटिया (बाएं तस्वीर) और पुलवामा से पीडीपी विधायक मोहम्मद खलील बंध (दाएं तस्वीर) ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। कठुआ गैंगरेप के बाद से ही राज्य की सरकार में हलचल मची हुई है। पहले बीजेपी ने अपने 2 मंत्रियों के इस्तीफे लिए, उसके बाद बीजेपी के सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिए। अब रविवार को आलाकमान के इशारे पर निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब कविंदर गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। गुप्ता अभी तक जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष हैं। राज्य में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार है।अपने इस्तीफे पर निर्मल सिंह ने कहा, ‘पार्टी का फैसला है। अभी रोल बदलेगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है। 3 साल सरकार चली, अच्छी सरकार चली। नए लोग हैं, पार्टी ने सोच-समझकर फैसला किया है।’ वहीं कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘पार्टी ने मुझे 3 साल बाद बदलाव लाने की जिम्मेदारी दी है। मैं लोगों की उम्मीदों को पूरा करने और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लिए काम करने की पूरी कोशिश करूंगा। लोगों के जनादेश के बाद हमने गठबंधन किया था। मुझे उम्मीद है कि यह उनके लिए काम करता रहता है।’
Leave a Reply