
श्रीनगर। शोपियां जिले के रावलपोरा इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे से ज्यादा समय से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां के राख नारापोरा निवासी जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई है. उसके पास से बेहद खतरनाक अमेरिका निर्मित एम-4 कार्बाइन, 36 कारतूस, 9600 रुपये और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
शोपियां मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुछ आतंकी घायल होकर छिपे हुए हैं. उनपर नजर रखने के लिए इलाके में घेरा और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply