जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पहली बार मुठभेड़ हुई. बारामूला में हुए इस एनकाउंटर में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) शहीद हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया. मंगलवार की शाम से ही शुरू हुआ ये एनकाउंटर अब पूरा हो गया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है.
बारामूला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर है. सूत्रों के मुताबिक इस एनकाउंटर में दो से तीन आतंकियों को सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने घेर रखा था. खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें SPO बिलाल शहीद हो गए, जबकि एसआई अमरदीप परिहार घायल हो गया. फिलहाल उनका इलाज आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है. इस महीने की 5 तारीख को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा लिया गया था. इसके बाद से यहां पाबंदियों के बीच माहौल बेहद शांत था.
सरकार ने उठाया ये कदम
Leave a Reply