श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि एक बुजुर्ग नागरिक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मार्मिक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। गोलीबारी के बीच सीआरपीएफ के एक जवान ने एक बच्चे की जान बचाई है और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की उम्र करीब 3 साल है। वह सुबह अपने दादाजी के साथ वॉक पर निकला था। इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से बच्चे के दादा की मौके पर ही मौत हो गई। सोशल मीडिया पर बच्चे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की जा रही हैं।
एक फोटो में देखा जा सकता है कि बच्चा खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़े अपने दादाजी की लाश के बगल में बैठा है। गोलियों की तड़तड़ाहट से बेहद डरा हुआ बच्चा बस जार-जार रोये जा रहा है।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान एक जवान वहां तुरंत आकर बच्चे को गोद में उठा लेता है। जवान इस दौरान बच्चे को सहलाते हुए देखा जा सकता है। बच्चे की मासूमियत और जवान की उससे बात करती हुई तस्वीर दिल को छू रही है।
एक दूसरे वीडियो में बच्चे को सीआरपीएफ की गाड़ी में बैठे हुए रोते देखा जा सकता है। उसके हाथ में बिस्कुट का पैकेट भी देखा जा सकता है। आतंकियों की गोलीबारी के दौरान आई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान रेबन इलाके में सीआरपीएफ पार्टी पर अचानक फायरिंग होने लगी. भारतीय जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
ANI की खबर के मुताबिक, इस हमले में 3 सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Heart wrenching video of a kid after he lost his grandfather in a militant attack on the paramilitary forces in #Sopore. police party reached the spot & rescued this three-year-old boy. One CRPF trooper and a civilian were killed in the attack. pic.twitter.com/YZWBNBLstL
— Danish Nisar دانش نثار (@JournoDanish) July 1, 2020
20 दिनों में 36 आतंकी ढेर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकी विरोधी अभियानों में इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 110 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. पिछले करीब 20 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 36 आतंकियों को ढेर किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. वे अब हताश होकर निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।
Leave a Reply