जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर| आतंकी हमले रूकने का नाम ही नही ले रहे है। यहां पानी से सस्ता खून हो गया है। जम्मू—कश्मीर में बड़े बड़े बम्ब धमाके, आतंकी हमले आये दिन सैना के जवानों व आम नागरिको पर होते रहते है।
आज भी ऐसा ही आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई पर हुआ। अनंतनाग में पीडीपी नेता पर आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर हमला कर दिया। इस हमले में उनके पीएसओ की गोली लगने से मौत हो गई है। सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पीडीपी नेता सज्जाद मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई हैं। वह शुक्रवार को अनंतनाग में नमाज अदा करने जा रहे थे जिस वक्त उनपर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे पीएसओ ने जवाबी कार्रवाई भी की मगर उन्हें गोली लग जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

उधर रविवार को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता पर हमला किया था। इसमें उनका पीएसओ शहीद हो गया था। घटना उस वक्त हुई जब नेकां नेता सैय्यद तौकीर शाह कोकरनाग क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से लौट रहे थे। हिल्लर इलाके में आतंकियों ने उन पर हमला किया। इसमें वे बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका पीएसओ रियाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*