वैष्णो देवी: दिव्य आरती के दर्शन हुए महंगे, अब देने होंगे दोगुने रुपए

नई दिल्ली। मां वैष्णो देवी मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन नवरात्र के मौके पर मंदिर में भक्तों की भींड़ का नजारा देखने लायक होता है। देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त यहां पर मां के दर्शन के लिए आते हैं। मां वैष्णो देवी मंदिर की प्राचीन गुफा के प्रांगण में सुबह-शाम होने वाली दिव्य आरती में भक्तों की भीड़ काफी होती है। लेकिन अब भक्तों को इस दिव्य आरती में शामिल होने के लिए दोगुनी राशि खर्च करनी पड़ेगी।
पहले अटका आरती में शामिल होने के लिए प्रति श्रद्धालु एक हजार रुपये अदा करते थे, लेकिन अब एक अप्रैल से 2000 रुपये प्रति श्रद्धालु देना पड़ेगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। यह फैसला हाल ही में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 64वीं बैठक में लिया गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक अप्रैल से बड़े हुए रेट लागू कर दिए हैं। मां वैष्णो देवी के प्राचीन गुफा के प्रांगण में रोजाना सुबह शाम होने वाले दिव्य आरती श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस आरती को श्रद्धा चैनल द्वारा रोजाना विश्व भर में प्रसारित किया जाता है। अटका आरती में 300 श्रद्धालु होते हैं शामिल मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के प्रांगण को अटका स्थान कहा जाता है, जहां रोजाना सुबह-शाम मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती होती है। इस पवित्र स्थान पर केवल 300 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है।
वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित है। उत्तर भारत के राज्य जम्मू और कश्मीर में त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार वैष्णो देवी, शक्ति के अवतार वैष्णवी को समर्पित है। वैष्णों देवी का मंदिर कटरा नगर के पास स्थित है। मंदिर करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। माता का दर्शन करने जाने वाले भक्त 12 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई करते हैं। हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। माना जाता है कि भारत के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सर्वाधिक देखे जाने वाला मंदिर है। इस मंदिर की देख-रेख वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड द्वारा की जाती है। इस मंदिर के लिए मान्यता है कि यहां माता के बुलावे के बिना कोई नहीं आ पाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*