नई दिल्ली। जापान के यूनिवर्सल स्टूडियोज एम्यूजमेंट पार्क में उस समय हलचल मच गई, जब रोलर कोस्टर राइड जमीन से करीब 100 मीटर ऊपर हवा में रुक गई। इसके बाद मंगलवार को लगभग 2 घंटे तक 60 से अधिक लोग हवा में लटके रहे। फ्लाइंग डायनासोर राइड चलते-चलते अचानक हवा में रुक गया। इस राइट में 64 लोग थे। हालांकि सभी को रेस्क्यू कर लिया गया।सभी 64 राइडर्स को आपातकालीन मार्ग के माध्यम से पार्क कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरे 2 घंटे लगे। ओसाका में स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो जापान ने घटना के लिए माफी मांगी और कहा कि सवारी के सेंसर में खराबी के कारण ऐसा हुआ।रोलर कोस्टर का हवा में लटकने का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। मरम्मत और सुरक्षा जांच के बाद सवारी फिर से शुरू हो गई। पिछले साल अगस्त और सितंबर में रोलर कोस्टर के संचालन के दौरान इसी तरह की दिक्कतें थीं। कुछ लोगों के लिए ये बेहद डरावना था। हिरोशिमा शहर की एक 42 वर्षीय महिला, जो अपने तीन बच्चों के साथ आई थी ने कहा, ये डरावना है। मैं अब और सवारी नहीं करना चाहती हूं।’
Leave a Reply