भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब उसके पास वनडे सीरीज भी जीतने का मौका है. बुधवार को आखिरी वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर सकती है. इसके बाद भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे. वनडे और टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और अब वो वेस्टइंडीज रवाना होने वाले हैं. हालांकि देश छोड़ने से पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहन को एक खास गिफ्ट दिया, जिसके बाद फैंस भी उन्हें सलाम कर रहे हैं.
बुमराह ने मनाया रक्षाबंधन
दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज जाने से पहले अपनी बहन जूहिका से राखी बंधवाई. राखी का त्योहार 15 अगस्त को है लेकिन बुमराह इससे पहले ही वेस्टइंडीज रवाना हो रहे हैं इसलिए उन्होंने इस त्योहार को 2 दिन पहले ही मना लिया. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने मनाया रक्षाबंधन
आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 22 अगस्त से हो रहा है. पहला टेस्ट मैच एंटिगा में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच जमैका के सबीना पार्क में होगा.
भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
Leave a Reply