‘जवां है मोहब्बत…’ पर ऐश्वर्या का ठुमका, लोगों के उड़े होश

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन, रूपों की रानी यानी ऐश्वर्या राय लंबे असरे के बाद एकबार फिर रुपहले पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं। अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज होने से पहले ही फिल्म के गाने ‘जवां है मोहब्बत… समझ ले इशारा…’ धूम मचा रहा है। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का गाना रिलीज किया गया है। टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘जवां है मोहब्बत… समझ ले इशारा…’ गाने को रिलीज किया। इस गाने में ऐश्वर्या राय स्टेज पर परफॉर्म करती हुईं नजर आ रही हैं।
डांस फ्लोर पर कई बार धमाल मचा चुकी ऐश्वर्या का ये गाना यूट्यूब पर काफी हिट हो चुका है। तबरीबन 12 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 72 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं।
इस फिल्म में ऐश्वर्या ‘बेबी सिंह’ के किरदार में नजर आएंगी। गौरतलब है कि ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ‘ताल’ के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएगी। म्यूजिकल कॉमेडी ‘फन्ने खां’ एक पिता की कहानी है जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है। ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म टी-सीरीज और आरओएमपी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तहत बनी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*