प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मानचित्र के बनी दीवारों को किया ध्वस्त
मथुरा। अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन के तेवर पूरी तरह सख्त नजर आ रहे हैं। जहां कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन व मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जगन्नाथ घाट के समीप हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से हटवाया था। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर जिला प्रशासन व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्राम तेहरा में गोपीनाथ ग्रुप द्वारा बिना मानचित्र के काटी जा रही कालोंनी को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों के विरुद्ध कहीं भी अवैध निर्माण पाया जाएगा तो उसे भी ध्वस्त करा दिया जायेगा। इससे अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को डिप्टी कलैक्टर राजीव कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशन में मथुरा मार्ग स्थित पागलबाबा मंदिर के समीप दुकानदारों द्वारा टीन सेट लगाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण जेसीबी मशीन से हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को दुकानदारोें के हल्के फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार बवाल नहीं कटा।
Leave a Reply