सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म: जीते जी गैंग ने 7 फिल्मों से निकाला, जाते ही दो मेकर्स ने किया बायोपिक बनाने का ऐलान

sushant singh rajput
sushant singh rajput

इंजीनियरिंग स्टूडेंट, बैकग्राउंड डांसर, टीवी एक्टर और फिर बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे सुशांत सिंह राजपूत एक कहानी बन चुके हैं। 14 जून को खुदकुशी करने वाले सुशांत पर अब फिल्में बनने वाली हैं। दो मेकर्स ने इसका ऐलान किया है। पहली एक बायोपिक है, जिसका ऐलान डायरेक्टर निखिल आनंद ने किया है। उनकी फिल्म 2022 में रिलीज होगी, जिसके लिए पैसा पब्लिक फंड से जुटाया जाएगा। वहीं दूसरी फिल्म के लिए डायरेक्टर शमिक मौलिक भी घोषणा कर चुके हैं।

तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म 

निखिल आनंद सुशांत की जिंदगी पर तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में फिल्म बनाएंगे। इसके अलावा इस अनाम फिल्म का ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज बनाया जाएगा। मिड-डे की खबर के मुताबिक, निखिल ने इस फिल्म को सुशांत के लिए श्रद्धांजलि बताया है। वे कहते हैं- मैं उन्हें सिनेमा जगत में अमर करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे सबक लेकर बॉलीवुड नेपोटिज्म पर प्रतिभा को तरजीह देगा।

सुशांत के निधन पर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर फिर साधा निशाना, कहा- इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश भेजे सरकार

आनंद कहते हैं, “जैसे ही महामारी से बने हालात में कुछ सुधार आएगा फिल्म भी अगले कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी। इस बीच टीम स्टोरी और कास्ट पर काम करेगी। फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। हमारी कोशिश इसे दुनिया भर में रिलीज करने की होगी ताकि लोगों को सुशांत के जीवन से प्रेरणा मिले। फिल्म की तैयारी के लिए आनंद ने सुशांत के रिश्तेदारों, फैमिली और दोस्तों से मिलने का प्लान बना रखा है ताकि कहानी सच्ची हो।”

शमिक ने कहा- बॉलीवुड को एक्सपोज कर दूंगा

विजय शेखर गुप्ता और शमिक मौलिक ने भी सुशांत पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म का टाईटल होगा- सुसाइड या मर्डर: ए स्टार वॉज लॉस्ट। शमिक अपनी फिल्म में बताएंगे कि कैसे एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले सुशांत ने अपना मुकाम इंडस्ट्री में बनाया। शमिक ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे बॉलीवुड को इस फिल्म के जरिए एक्सपोज कर देंगे। वे फिल्म में सुशांत के साथ हुई हर उस घटना का जिक्र करेंगे, जिसने उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर किया।

सनसनी खुलासा: सोनू निगम के विवादित बयान पर खूब हुआ बवाल, कभी ‘राधे माँ चंद्र’ तो कभी ‘अजान’

सुशांत की प्रोड्यूसर बनने की योजना थी
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की योजना प्रोड्यूसर बनने की थी। वे अपने दोस्त और डायरेक्टर संदीप सिंह की फिल्म वंदे भारतम के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने वाले थे। अब संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसमें सुशांत तिरंगे में दिखाई दे रहे हैं। संदीप के मुताबिक, सुशांत ही इस फिल्म में एक्टिंग भी करने वाले थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*