इंजीनियरिंग स्टूडेंट, बैकग्राउंड डांसर, टीवी एक्टर और फिर बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे सुशांत सिंह राजपूत एक कहानी बन चुके हैं। 14 जून को खुदकुशी करने वाले सुशांत पर अब फिल्में बनने वाली हैं। दो मेकर्स ने इसका ऐलान किया है। पहली एक बायोपिक है, जिसका ऐलान डायरेक्टर निखिल आनंद ने किया है। उनकी फिल्म 2022 में रिलीज होगी, जिसके लिए पैसा पब्लिक फंड से जुटाया जाएगा। वहीं दूसरी फिल्म के लिए डायरेक्टर शमिक मौलिक भी घोषणा कर चुके हैं।
तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म
The late #SushantSinghRajput's life is now the subject of an upcoming biopic. The film will be made in Hindi, Telugu & Tamil languages, & the makers plan to release it in 2022.
Reportedly, the film will be financed by common public funding, & have an official social media page. pic.twitter.com/MQz9EVaUwF
— IANS Tweets (@ians_india) June 20, 2020
निखिल आनंद सुशांत की जिंदगी पर तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में फिल्म बनाएंगे। इसके अलावा इस अनाम फिल्म का ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज बनाया जाएगा। मिड-डे की खबर के मुताबिक, निखिल ने इस फिल्म को सुशांत के लिए श्रद्धांजलि बताया है। वे कहते हैं- मैं उन्हें सिनेमा जगत में अमर करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे सबक लेकर बॉलीवुड नेपोटिज्म पर प्रतिभा को तरजीह देगा।
सुशांत के निधन पर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर फिर साधा निशाना, कहा- इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश भेजे सरकार
आनंद कहते हैं, “जैसे ही महामारी से बने हालात में कुछ सुधार आएगा फिल्म भी अगले कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी। इस बीच टीम स्टोरी और कास्ट पर काम करेगी। फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। हमारी कोशिश इसे दुनिया भर में रिलीज करने की होगी ताकि लोगों को सुशांत के जीवन से प्रेरणा मिले। फिल्म की तैयारी के लिए आनंद ने सुशांत के रिश्तेदारों, फैमिली और दोस्तों से मिलने का प्लान बना रखा है ताकि कहानी सच्ची हो।”
Leave a Reply