कम्पाउंडर व तीमारदार भिड़े
मथुरा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में कर्मचारियों व तमारदारों के झगड़े का अड्डा बन गया है। यहां आये दिन मरीज और कंपाउंडर या कर्मचारियों के बीच झगड़ा देखने को मिल जाता है।सोमवार को भी यहां झगड़ा देखने को मिला। जिसके तहत एक मासूम के पिता का कम्पाउंडर से झगड़ा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह शहर का निवासी लालाराम अपने पोते की बीमारी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में डॉ. अभिताभ पांडेय के पास आया। डाक्टर सहाब ने उसके लिए दवाईयां लिख दी। जब वह अपने पोते की दवाईयां लेने कम्पाउंडर के पास पहुंचा तो वहां किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। हो हल्ला शोर सुनकर वहां आये अन्य तीमारदार भी एकत्रित हो गये। उन्होंने कम्पाउंडर व पीडित पिता का बीच बचाव किया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
Leave a Reply